लखनऊ ट्रैफिक डायवर्जन: 18 से 23 अक्तूबर तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें किन रास्तों पर रहेगी पाबंदी
Lucknow Traffic Alert: त्योहारों के सीजन में लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अगले छह दिन (18 से 23 अक्तूबर) तक बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। पुलिस का कहना है कि शहर में धनतेरस और दशहरा के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मुख्य रूट बंद किए गए हैं और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू – 23 अक्तूबर तक रूट बंद
पुलिस की नई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, लखनऊ के कई व्यस्त इलाकों जैसे अमीनाबाद, हजरतगंज, चारबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर और नीलकंठ मोड़ पर डायवर्जन लागू रहेगा।धनतेरस से एक दिन पहले (17 अक्तूबर) विधानसभा चौराहा, सीएम आवास चौराहा और राजभवन के पास जबरदस्त जाम देखने को मिला था। वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे और सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।
नक्खास-अमीनाबाद रूट पर अलर्ट
नक्खास, रकाबगंज और अमीनाबाद की ओर जाने वाले थ्री-व्हीलर और टेंपो अब पुराने रूट से नहीं जा सकेंगे।
हैदरगंज और सआदतगंज से आने वाले ऑटो नक्खास तिराहा से होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जाएंगे।
इन्हें मेडिकल क्रॉस, मेडिकल कॉलेज चौराहा और शाहमीना तिराहा के रास्ते भेजा जाएगा।
इंदिरानगर और फैजाबाद रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन
पॉलिटेक्निक चौराहा से भूतनाथ की ओर जाने वाले वाहन अब दाहिने नहीं मुड़ सकेंगे।
इन्हें लेखराज चौराहा और नीलगिरी चौराहा होकर आगे भेजा जाएगा।
कलेवा चौराहा से गार्डेन बेकरी होकर भूतनाथ मार्केट नहीं जा पाएंगे।
ऐसे वाहन अब लेखराज मार्केट रूट से डायवर्ट किए जाएंगे।
मनोज पांडेय चौराहा से पत्रकारपुरम डायवर्जन
मनोज पांडेय चौराहा से पत्रकारपुरम की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
वाहनों को दयाल पैराडाइज और हुसड़िया चौराहा से होकर भेजा जाएगा।
हुसड़िया से पत्रकारपुरम की दिशा में भी डायवर्जन लागू रहेगा।
गोमतीनगर और नीलकंठ मोड़ पर ट्रैफिक सख्ती
नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक किसी भी वाहन को बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ भी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
इन रूट्स पर Lucknow Traffic Police की सख्त निगरानी रहेगी।
चारबाग–हजरतगंज रूट बना नो-स्टॉप जोन
चारबाग से अटल चौक की ओर जाने वाले वाहन अब डीएम आवास के बीच कहीं नहीं रुकेंगे।
पूरा इलाका नो-स्टॉप जोन घोषित किया गया है।
लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा होकर हजरतगंज की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
वाहनों को डनलप तिराहा और सहारा मॉल की ओर मोड़ा जाएगा।
परिवर्तन चौक से हजरतगंज रूट बंद
परिवर्तन चौक से सीधे हजरतगंज जाना अब संभव नहीं होगा।
वाहनों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चिरैयाझील और सिकंदरबाग होकर भेजा जाएगा।
हजरतगंज बाजार आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से सरोजिनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क करेंगे।
लालबाग से मेफेयर तिराहा आने वाले वाहन बाल्मीकि तिराहा और केडी सिंह स्टेडियम होकर निकाले जाएंगे।
पार्किंग के लिए खास व्यवस्था
हजरतगंज और अमीनाबाद आने वालों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग और वैकल्पिक स्थान तय किए गए हैं।
सड़क किनारे पार्किंग पर रोक लगाई गई है ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।