Lucknow Charbagh Railway Station पर गुरुवार रात बड़ा हंगामा हुआ।महिला यात्रियों ने ट्रेन टिकट निरीक्षक के साथ मारपीट की। उन्होंने TTE के चेहरे पर चाय फेंक दी और शर्ट फाड़ दी।यह घटना रात करीब 9 बजे हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (13109) में हुई।
सीट विवाद से शुरू हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक, दून एक्सप्रेस के एक कोच में कुछ यात्रियों ने जबरन रिजर्व सीटों पर कब्जा कर लिया था।शिकायत मिलने पर TTE दिवाकर मिश्रा मौके पर पहुंचे और यात्रियों से टिकट दिखाने को कहा।इसी दौरान महिलाओं ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया और बहस करने लगीं।कुछ ही मिनटों में विवाद बढ़ा और महिलाओं ने TTE की कॉलर पकड़ ली।जब उन्होंने विरोध किया, तो एक महिला ने उनके चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी, जिससे उनका चेहरा और गर्दन जल गई।इस दौरान TTE की शर्ट भी फाड़ दी गई।
यात्रियों ने बीच-बचाव किया, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के दौरान कोच में अफरा-तफरी मच गई।यात्रियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह TTE को सुरक्षित बाहर निकाला।सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी चारबाग टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया,लेकिन तब तक महिलाएं ट्रेन से उतरकर भाग चुकी थीं।TTE दिवाकर मिश्रा ने मामले की लिखित शिकायत जीआरपी चारबाग थाने में दर्ज कराई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, TTE का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए
घटना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है।चारबाग स्टेशन और प्लेटफॉर्म के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी महिलाओं की पहचान की जा सके।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं ने ट्रेन के चारबाग पहुंचने से पहले ही रिजर्व सीटों पर कब्जा कर लिया था।रेलवे ने कहा है कि ट्रेन स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है,और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।