बाराबंकी में शुरू हुआ प्रसिद्ध देवा शरीफ मेला, ‘जो रब है वही राम’ के नारों से गूंजा आसमान
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर सालाना देवा शरीफ मेला 2025 शुरू हो गया है।10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।दरगाह परिसर सूफियाना रंग में रंगा है, जहाँ श्रद्धालु एक साथ नारे लगा रहे हैं — “जो रब है, वही राम है।”
देवा शरीफ मेला गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है, जहाँ हिंदू-मुस्लिम एक साथ होली खेलते हैं और प्रेम का संदेश देते हैं।कव्वाली, चादरपोशी और सूफी संगीत से वातावरण भक्ति में डूबा रहा।हाजी वारिस अली शाह ने अपने जीवन में मानवता और भाईचारे का संदेश दिया था।उनकी दरगाह पर हर साल यह मेला आस्था और एकता का प्रतीक बनकर मनाया जाता है।देवा शरीफ मेला 2025 एक बार फिर दिखा रहा है कि — “आस्था की कोई सरहद नहीं, इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।”