Bihar Election 2025: राघोपुर सीट पर बड़ा मुकाबला, BJP नेता सतीश यादव देंगे तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन के छठे दिन राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने परिवार की पारंपरिक राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही इस हाई-प्रोफाइल सीट पर सियासी तापमान तेज हो गया है।
राघोपुर सीट इस बार BJP के खाते में गई है, और पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जिस उम्मीदवार पर दांव खेला है, वह लालू परिवार को एक बार पहले भी मात दे चुका है। BJP नेता सतीश कुमार यादव को पार्टी ने राघोपुर से उम्मीदवार बनाया है — वही सतीश यादव जिन्होंने साल 2010 के विधानसभा चुनाव में उस समय की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को करीब 13 हजार वोटों से हराया था।
2010 की ऐतिहासिक जीत के बाद सतीश यादव ने 2015 में जेडीयू छोड़कर BJP का दामन थाम लिया था। अब एक बार फिर वे राघोपुर से मैदान में हैं और सीधे तेजस्वी यादव को चुनौती दे रहे हैं।
राघोपुर सीट का इतिहास देखें तो यह सीट लंबे समय से लालू परिवार की पारंपरिक सीट रही है। 1995 में लालू प्रसाद यादव यहां से पहली बार जीते, इसके बाद 2000 और 2005 में राबड़ी देवी ने जीत दर्ज की। 2015 और 2020 के चुनावों में तेजस्वी यादव ने यहां से लगातार जीत हासिल की और सीट पर परिवार का कब्जा बरकरार रखा।
अब Bihar Election 2025 में एनडीए की एकजुटता और BJP नेता सतीश कुमार यादव की एंट्री से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि इस बार राघोपुर सीट पर लड़ाई एकतरफा नहीं होगी — बल्कि तेजस्वी यादव के लिए चुनौती और भी कड़ी होने वाली है।