Silver Price Record: दिवाली से पहले ₹2 लाख पार पहुंची चांदी, जानें आगे क्या होगा
दिवाली और धनतेरस से पहले सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिल रही है।भारत में 1 किलो चांदी की कीमत ₹2 लाख के पार पहुंच चुकी है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।वहीं, सोने का भाव भी ₹1.30 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।यह उछाल ग्लोबल अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव और सिल्वर सप्लाई की कमी के चलते आया है।
चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई शहरों में ₹2 लाख के पार
Goodreturn और Bloomberg के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी (Spot Silver)कुछ समय के लिए $53.54 प्रति औंस से ऊपर पहुंची,जबकि भारत में मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी ₹1,89,100/kgऔर चेन्नई व हैदराबाद में ₹2,06,100/kg तक पहुंच गई।यह स्तर अब तक का Silver Price Record in India है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लंदन बुलियन मार्केट में नकदी की कमी के कारणफिजिकल सिल्वर (Physical Silver) की मांग बढ़ी है, जिससे कीमतों में भारी उछाल आया।
2025 में Silver ETF ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
Silver ETF इस साल का सबसे बेहतरीन निवेश विकल्प साबित हुआ है।2025 में सिल्वर ETF ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा किया है,जबकि Gold ETF में 63% और Sensex व Nifty में केवल 6-7% की बढ़त रही।MCX पर दिसंबर वायदा (Futures) ₹1,62,700 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है।
सप्लाई की कमी और मांग में उछाल से बनी तेजी
Silver Institute के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सिल्वर की आपूर्ति में कमीकम से कम 2028 तक बनी रह सकती है।2025 में भी लगातार पांचवें साल चांदी की वैश्विक कमी का अनुमान 118 मिलियन औंस लगाया गया है।भले ही कुल मांग में हल्की गिरावट की उम्मीद है,लेकिन सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) और बैटरी टेक्नोलॉजी में इसकी मांग 3% और बढ़ने की संभावना है।