UP News: हर ग्राम सचिवालय में खुलेगा आधार सेवा केंद्र, CM योगी ने दिए नए निर्देश
CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है।अब आधार कार्ड बनवाने या बायोमैट्रिक अपडेट के लिए लोगों को शहरों या तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य के हर ग्राम सचिवालय में आधार सेवा केंद्र खोले जाएं, जहाँ नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे, सुधार कर सकेंगे और बायोमैट्रिक अपडेट भी करा सकेंगे।
गांव में ही मिलेगी आधार सेवा, खत्म होगी शहर जाने की झंझट
अब तक ग्रामीणों को आधार कार्ड अपडेट या बायोमैट्रिक सुधार के लिए 20-30 किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय या शहर जाना पड़ता था।CM योगी ने कहा कि अब यह सुविधा ग्राम पंचायत भवन से ही उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को समय और पैसे की बचत होगी।इन आधार केंद्रों पर नाम, पता, मोबाइल नंबर, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन अपडेट सहित बच्चों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन जैसी सभी सेवाएं दी जाएंगी।
CM योगी बोले – पंचायतें बनेंगी तकनीक आधारित और आत्मनिर्भर
लखनऊ में हुई पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “पंचायतें अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेंगी।”उन्होंने निर्देश दिए कि हर पंचायत में डिजिटल व्यवस्था और पारदर्शी गवर्नेंस लागू होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक तकनीक गांव तक नहीं पहुंचेगी, तब तक असली विकास अधूरा रहेगा।
ऑनलाइन टैक्स वसूली और डिजिटल भुगतान से बढ़ेगी पारदर्शिता
बैठक में बताया गया कि पंचायतों की वित्तीय क्षमता बढ़ाने के लिए स्थानीय कर और उपयोगकर्ता शुल्क की वसूली अब पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है।इससे न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बल्कि लोगों को डिजिटल भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।पंचायतों को अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नई योजनाओं और नवाचारों पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
हर जिले में इंजीनियर और आर्किटेक्ट होंगे तैनात
CM योगी ने आदेश दिया कि जिला पंचायतों में सिविल इंजीनियर या आर्किटेक्ट की नियुक्ति की जाए,ताकि गांवों में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने कहा कि यह कदम गांवों में भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को भी आसान बनाएगा।