Ayodhya News: रावत मंदिर के महंत की संदिग्ध मौत, खाते में 9.5 करोड़ से बढ़ा रहस्य
Ayodhya News:अयोध्या के प्रतिष्ठित रावत मंदिर के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।शनिवार शाम उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन बैंक खाते में 9.5 करोड़ रुपये और हाल ही में बेची गई जमीन को लेकर संदेह गहरा गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि, लेकिन सवाल बरकरार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महंत की मौत से पहले उनका ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ा और हृदयगति रुकने से उनकी जान चली गई।हालांकि, मृतक पहले से डायबिटीज के मरीज थे।जानकारी के मुताबिक, उन्होंने करीब दो महीने पहले मंदिर की बहुमूल्य जमीन 8 करोड़ रुपये में बेची थी, जबकि खाते में पहले से करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा थे।इस तरह मृत्यु से पूर्व 9.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति उनके पास थी, जिसने मौत को लेकर शक की स्थिति पैदा कर दी है।
राम मंदिर आंदोलन से जुड़ाव और सीएम योगी से करीबी संबंध
महंत के गुरु राम दास कोकिल राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख संतों में शामिल रहे थे।रावत मंदिर के महंत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी करीबी संबंध बताया जाता है।सीएम योगी कई बार अयोध्या दौरे के दौरान रावत मंदिर जाकर महंत से मुलाकात कर चुके हैं।रावत मंदिर का निर्माण गोरखपुर के रावत भीटी गांव के लोगों ने कराया था, जिससे इसका नाम रावत मंदिर पड़ा।
पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिली शिकायत
अयोध्या पुलिस ने कहा है कि फिलहाल किसी भी प्रकार की तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है, फिर भी मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।पुलिस अब जमीन बिक्री और बैंक खाते में करोड़ों की रकम की जांच में जुटी है ताकि किसी भी साजिश की संभावना को खारिज या साबित किया जा सके।