Javed Habib News: 7 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 32 केसों के बावजूद पेश नहीं हुए जावेद हबीब, पुलिस सख्त मोड में
Uttar Pradesh News:मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में 32 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अब तक संभल पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।रविवार को जावेद हबीब और उनके बेटे अनोस हबीब को पुलिस के समक्ष पेश होना था, मगर दोनों अनुपस्थित रहे। उनकी ओर से वकील पवन कुमार रायसत्ती थाने पहुंचे और पुलिस को कुछ दस्तावेज सौंपे।
वकील ने बताया कि जावेद हबीब का स्वास्थ्य खराब है और परिवार में हाल ही में एक सदस्य का निधन हुआ है, जिसके कारण वे पेश नहीं हो पाए। हालांकि, पुलिस ने दस्तावेज स्वीकार कर लिए हैं, लेकिन अब हबीब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
7 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के मुताबिक, जावेद हबीब और उनके बेटे अनोस हबीब पर एफएलसी कंपनी में निवेश के नाम पर 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।आरोप है कि दोनों ने लोगों को 50 से 70% तक मुनाफे का लालच देकर रकम जमा कराई और बाद में फरार हो गए।अब तक 32 केस दर्ज हो चुके हैं, और जांच में सामने आया है कि 100 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की गई थी।
पुलिस एक्शन की तैयारी में
संभल थाना प्रभारी गोविंद शर्मा ने बताया कि वकील से पुलिस ने लंबी बातचीत की है।फिलहाल पुलिस ने हबीब परिवार के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें।सूत्रों के अनुसार, हबीब के बार-बार पेश न होने की स्थिति में पुलिस गिरफ्तारी वारंट जारी करने और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी कर सकती है।