Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने पेनकिलर्स लेकर किया क्लाइमैक्स शूट, सक्सेस पार्टी में गुलशन देवैया ने गाया गाना
फिल्म Kantara Chapter 1 की टीम ने बुधवार को दिल्ली में ग्रैंड सक्सेस पार्टी आयोजित की।इस मौके पर फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और लीड एक्टर Rishab Shetty,उनकी पत्नी और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर प्रगति शेट्टी ,एक्टर Gulshan Devaiah, सीनियर एक्टर जयराम,फिल्म के DOP अरविंद कश्यप और अन्य मेकर्स मौजूद रहे।
ऋषभ शेट्टी बोले — ‘जितना रीजनल जाएंगे, उतना ग्लोबल बनेंगे’
इवेंट में ऋषभ शेट्टी ने कहा —“हमने ‘Kantara Chapter 1’ को विजुअली बहुत बड़ा बनाया है।मैंने पहले भी कहा था कि जितना रीजनल जाएंगे, उतना ग्लोबल बनेंगे — और वही हुआ।” ऋषभ ने बताया कि Daiva Guliga का किरदार उनके लिए एक सपना था —“यह किरदार मेरा सपना था, जो अब जनता का सपना बन गया है।मेरी एनर्जी ऑडियंस तक पहुंची है और यही फिल्म की असली ताकत है।”
पेनकिलर्स लेकर पूरा किया क्लाइमैक्स सीन
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग पेनकिलर्स के सहारे पूरी की।“हमने रात-दिन दोनों में शूटिंग की। लगभग 10-15 दिन मैंने मुश्किल से काम किया।दर्द की वजह से पेनकिलर लेता था, थोड़ी देर आराम करता और फिर सीन शूट करता था।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की पूरी टीम का सपोर्ट उन्हें हर वक्त मिला,जिससे वे कठिन परिस्थितियों में भी शूटिंग पूरी कर सके।
प्रगति शेट्टी और DOP अरविंद कश्यप ने साझा किए अनुभव
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी ने कहा —“फिल्म में मेरे फेवरेट रहे गुलशन देवैया, और फिर कैप्टन ऋषभ शेट्टी तो थे ही।” DOP अरविंद कश्यप ने कहा —“Kantara के विजुअल्स की तारीफ इसलिए हो रही है क्योंकि हमारी कहानी ही मजबूत थी।”
गुलशन देवैया बोले — ‘रात 12 बजे सुनाई गई थी Kantara की कहानी’
गुलशन देवैया ने कहा कि 2019 में उनकी मुलाकात ऋषभ से हुई थी। “हमने साथ में डोसा खाया था। उन्होंने मेरी फिल्म ‘Hunter’ देखी थी।फिर एक रात 12 बजे ऋषभ ने मुझे कॉल करके पूरी कहानी सुनाई।सुनकर लगा कि अगर यह फिल्म नहीं की, तो पाप कर दूंगा।”गुलशन बोले —“मैं कूर्ग का रहने वाला हूं, लेकिन शुरुआत हिंदी फिल्मों से हुई।रीजनल सिनेमा से जुड़ने का मौका ऋषभ ने दिया, और मैंने तुरंत हां कर दी।”इवेंट के दौरान गुलशन ने लाइव गाना गाया और दर्शकों के साथ मिलकर “Kantara Zindabad” के नारे लगाए।