KGMU में फिर चला बुलडोजर: डेढ़ एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त, 150 झोपड़ियां ढहीं
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से करीब डेढ़ एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिस जमीन पर बुलडोजर चल रहा है, वह माध्यमिक शिक्षा विभाग की थी, जिसे तीन महीने पहले कैबिनेट से मंजूरी के बाद KGMU को हैंडओवर किया गया था। इसके बाद से ही प्रशासन ने बेदखली की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
150 झोपड़ियां हटाई जा रहीं, नोटिस के बाद कार्रवाई
करीब 150 झुग्गियां इस जमीन पर बनी हुई थीं। KGMU प्रशासन ने पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था।फिलहाल दो बुलडोजर एक्शन मोड में हैं और झुग्गियों को लगातार हटाया जा रहा है। लोगों ने अपने सामान निकाल लिए हैं और मौके पर भारी भीड़ जमा है।
सीएम योगी के आदेश पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जमीन को KGMU को देने की घोषणा की थी, ताकि विश्वविद्यालय का विस्तार किया जा सके। इसी साल अप्रैल 2025 में भी यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, जब अवैध निर्माणों को गिराकर मलबा हटाया गया था।