Tulsi Kumari Box Office: Kantara 1 के बीच Varun-Janhvi की दमदार ओपनिंग
Bollywood Box Office: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म Tulsi Kumari Box Office गुरुवार को Kantara Chapter 1 के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई। सभी को उम्मीद थी कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हावी रहेगी, लेकिन वरुण-जाह्नवी की इस रोमांटिक ड्रामा ने पहले दिन ही ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है।
Opening Day Box Office Collection
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, ‘तुलसी कुमारी’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर ₹10.11 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि एडवांस बुकिंग देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म की ओपनिंग ₹6-8 करोड़ तक ही होगी।
यह कलेक्शन अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से ज्यादा है। यहां तक कि यह लगभग आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (₹10.70 करोड़) के बराबर है।
क्यों दमदार रही 'Tulsi Kumari' की ओपनिंग?
फिल्म के गाने और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी का फायदा मिला।
फैमिली ऑडियंस के लिए बनी हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा।
गुरुवार रिलीज के चलते लंबा वीकेंड मिलना।
दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में इस फिल्म को ‘कांतारा चैप्टर 1’ से लगभग 40% कम शोज मिले। बावजूद इसके फिल्म ने डबल-डिजिट ओपनिंग दी।
Kantara Chapter 1 vs Tulsi Kumari
कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन ही ₹20 करोड़ का कलेक्शन किया।
ऑडियंस और क्रिटिक्स रिव्यूज के मामले में भी ऋषभ शेट्टी की फिल्म भारी पड़ रही है।
अगर वीकेंड पर दर्शकों ने टिकट ‘कांतारा’ के लिए बुक कर लिए तो ‘तुलसी कुमारी’ की कमाई प्रभावित हो सकती है।