Bareilly News: ‘I Love Mohammad’ विवाद पर ओवैसी का बड़ा बयान
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में चल रहे ‘I Love Mohammad’ कैंपेन विवाद (I Love Mohammad Controversy) पर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi Statement) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने पुलिस कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘I Love Mohammad’ कहना अपराध कैसे हो गया?
ओवैसी ने उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर इस देश में लोग खुलकर ‘I Love Modi’ कह सकते हैं, तो फिर ‘I Love Mohammad’ कहने पर विवाद क्यों खड़ा हो रहा है। उनका आरोप है कि बरेली में पुलिस की कार्रवाई धार्मिक भेदभाव का उदाहरण है।
बरेली में पुलिस कार्रवाई पर निशाना
बरेली में ‘I Love Mohammad’ कैंपेन से जुड़ी घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिस पर ओवैसी ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी धर्म या शख्स से प्रेम जताना अपराध नहीं हो सकता।
AIMIM चीफ का बयान बना सियासी मुद्दा
ओवैसी का यह बयान अब राजनीतिक बहस का हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया पर ‘I Love Mohammad’ vs ‘I Love Modi’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। AIMIM समर्थक जहां ओवैसी के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विरोधी इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।