Lucknow Protest: सहारा कर्मचारियों का धरना जारी, मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप
Lucknow Protest: Sahara India के कर्मचारी लगातार दूसरे दिन भी Sahara City के गेट पर धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
दूसरे दिन भी सहारा कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी
शुक्रवार को सहारा समूह के कर्मचारियों ने सहारा शहर के गेट पर धरना जारी रखा। इस प्रदर्शन में हाउसिंग, मेंटीनेंस, सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिक, एचआर सहित कई विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पशु (भैंस, गाय) और अन्य सामान ट्रकों में भरकर बाहर भेजे जा रहे हैं। उनका कहना है कि अब सिर्फ कर्मचारी ही परिसर में रह गए हैं, जबकि सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और उनके रिश्तेदार मैनेजमेंट के साथ बाहर चले गए हैं।
बिजली-पानी कटा, गेटों पर ताले और वेल्डिंग
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि लगातार दूसरे दिन भी परिसर में बिजली और पानी बंद है। उन्होंने किसी भी बाहरी व्यक्ति को सहारा शहर में आने की अनुमति नहीं दी है।गुरुवार को कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे और सातों गेटों पर ताले जड़कर वेल्डिंग कर दी थी। इसके बाद से सहारा सिटी पूरी तरह सील है।
धरने के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची तो कर्मचारियों की पुलिस से तीखी बहस हो गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि:
“जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, कोई गेट नहीं खुलेगा।”
“हमें हमारा बकाया पैसा और सैलरी दी जाए।”
“सहारा मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।”