उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ से जुड़े विवाद ने अब एक संवेदनशील मोड़ ले लिया है। कानपुर, बरेली और मऊ में हिंसा के बाद अब यह आग सीतापुर के प्राइवेट स्कूल तक फैल गई है।सदरपुर इलाके के अमर बापू शिक्षा निकेतन स्कूल में आरोप है कि आर्ट प्रतियोगिता के बहाने छोटे हिंदू बच्चों को जबरन ‘I Love Mohammad’ लिखवाया गया। बच्चों ने घर लौटकर माता-पिता को घटना बताई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
बच्चों ने सुनाई आपबीती
बच्चों के अनुसार, शिक्षिका ने उन्हें यह होमवर्क दिया और धमकी दी कि जो नहीं लिखेगा उसे सजा मिलेगी। बच्चों ने बताया कि टीचर ने कहा, “अल्लाह और भगवान सब एक ही होते हैं, कोई फर्क नहीं है।”
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
सीतापुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल संचालक शौकत अंसारी और एक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। स्कूल के बाहर पुलिस टीम तैनात की गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।