बिग बॉस 19: तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी का भावनात्मक ड्रामा
Bigg Boss 19 News : Bigg Boss 19 के ताजा एपिसोड में भावनाओं और ड्रामा का तड़का रहा। बिग बॉस ने घरवालों को सर्प्राइज मूवी नाइट दी, जिसमें कंटेस्टेंट्स की असली क्लिप दिखाई गई। कैप्टेंसी की दौड़ में प्रतिभागियों को बजर बजाकर सवालों के जवाब देने थे ताकि वे दूसरों को चुनौती से बाहर कर सकें।
पहली क्लिप में मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना पर भरोसा जताया और तान्या मित्तल को नकली कहा, साथ ही उनके बॉयफ्रेंड को भी बातचीत में घसीटा। अभिषेक ने सही जवाब देकर कुनिका को दौड़ से बाहर कर दिया।
तान्या मित्तल की प्रतिक्रिया:
तान्या ने भावुक होकर कहा कि उनकी निजी जिंदगी को खेल में लाना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया: “तुम मेरे बॉयफ्रेंड्स को जानते तक नहीं, कोई अनजान आदमी तुम्हें बेतुकी बातें सुना रहा है। मैं मंदिर जाती हूं और आध्यात्मिक हूं। मेरे वीडियो में भी तुम मुझे किसी लड़के के साथ नहीं देखोगे।”
मृदुल की माफी और ज़ीशान का मज़ाक
बाद में मृदुल ने तान्या से माफी मांगी, जबकि ज़ीशान कादरी ने मजाक में माहौल हल्का किया। तान्या ने ज़ीशान से अपने संघर्ष साझा किए और बताया कि उन्होंने अपना बिजनेस खुद बनाया है और अपने दम पर सफल हुई हैं।