High Blood Pressure (हाई ब्लड प्रेशर) आजकल आम समस्या बन चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में दवाइयों के साथ-साथ सही डाइट (High BP Diet) की भी बड़ी भूमिका होती है। अगर खानपान संतुलित हो तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
कुछ सब्जियां ऐसी हैं जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए दवा की तरह असर करती हैं। ये सब्जियां ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती हैं, दिल की सेहत को अच्छा रखती हैं और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने का काम करती हैं।
High BP Control: हाई ब्लड प्रेशर कम करने वाली 10 सब्जियां
पालक (Spinach): इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो शरीर से सोडियम बाहर निकालकर बीपी को कम करता है।
खीरा (Cucumber): शरीर को हाइड्रेट करता है जिससे ब्लड प्रेशर नैचुरली कंट्रोल होता है।
गाजर (Carrot): फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स कोलेस्ट्रॉल घटाकर हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।
ब्रोकोली (Broccoli): इसमें फाइबर और पोटेशियम का कॉम्बिनेशन हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है।
शकरकंद (Sweet Potato): पोटेशियम से भरपूर और सोडियम कम, यह हाई ब्लड प्रेशर मरीजों के लिए फायदेमंद है।
टमाटर (Tomato): इसमें मौजूद लाइकोपीन हार्ट हेल्थ और ब्लड प्रेशर दोनों के लिए अच्छा है।
हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens): पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर, ये सोडियम लेवल को संतुलित रखती हैं।
लहसुन (Garlic): इसमें मौजूद एलिसिन ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है और कोलेस्ट्रॉल कम करता है।
प्याज (Onion): प्याज में मौजूद कंपाउंड हाई बीपी को नैचुरली कंट्रोल करते हैं।
करेला (Bitter Gourd): ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर दोनों को कंट्रोल में रखता है।
High BP Diet क्यों है जरूरी?
डाइट सुधारकर दवाओं पर निर्भरता घटाई जा सकती है।
ये सब्जियां शरीर से अतिरिक्त सोडियम बाहर निकालती हैं।
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम करती हैं।
स्ट्रेस हार्मोन को कम कर हाइपरटेंशन को कंट्रोल करती हैं।