लखनऊ में प्रेमी की हत्या: बहन के अफेयर से नाराज भाई ने ईंट से सिर कुचलकर मौत
लखनऊ में प्रेमी की हत्या: सआदतगंज इलाके में सोमवार आधी रात सनसनीखेज वारदात हुई। 22 वर्षीय अली की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड भैरवी के भाई हिमालय और उसके दोस्तों ने मिलकर की। आरोपियों ने अली को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और फिर ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
चार साल से चल रहा था अली-भैरवी का अफेयर
मृतक अली और भैरवी पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन भैरवी का भाई हिमालय इस रिश्ते के खिलाफ था। उसने कई बार अली को धमकाया और भैरवी को मुस्लिम युवक से मिलने से रोका। इसके बावजूद दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।
हत्या की रात ऐसे रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात हिमालय ने भैरवी से अली को फोन कर बुलवाया। शादी की बात करने का झांसा देकर अली को घर बुलाया गया। जैसे ही अली अंदर आया, हिमालय और उसके साथी सोनू कोरी व सौरभ ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी।
पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
वारदात के बाद अली के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मंगलवार को हिमालय, सोनू और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर खून से सनी ईंट भी बरामद हुई।
पिता की मांग: हत्यारों को फांसी दी जाए
अली के पिता आरिफ ने कहा कि बेटा चार साल से भैरवी के साथ रिश्ते में था। हिमालय शुरू से विरोध कर रहा था और कई बार धमकी भी दे चुका था। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।