लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संभाला पदभार, ट्रैफिक और जनता पर करेंगे फोकस
लखनऊ के नए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को पदभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने शहर की प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि लखनऊ का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर किया जाएगा। इसके साथ ही जनता की सुनवाई उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।
जनता और प्रशासनिक सुधार पर जोर
विजय विश्वास पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे लखनऊ मंडल की प्रमुख समस्याओं को समझने के लिए सभी उच्च अधिकारियों से बैठक करेंगे। ट्रैफिक, नागरिक सुविधाओं और अन्य मुद्दों पर ठोस समाधान के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान तैयार किया जाएगा।
शॉर्ट टर्म प्लान: तुरंत राहत और ट्रैफिक सुधार।
लॉन्ग टर्म प्लान: स्थायी समाधान के लिए वैज्ञानिक तरीके से लागू किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुनवाई प्राथमिकता होगी और आम लोगों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन भी टॉप प्राथमिकता में शामिल होगा।
प्रशासनिक अनुभव और साख
विजय विश्वास पंत प्रयागराज और आजमगढ़ में पहले मंडलायुक्त रह चुके हैं और प्रशासनिक सख्ती व ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। कानपुर में DM रहते हुए उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता और सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर स्वयं निगरानी की। महाकुंभ के दौरान उनकी दूरदर्शिता की भी चर्चाएँ हुईं।
विजय विश्वास पंत मूल रूप से हल्द्वानी (उत्तराखंड) के निवासी हैं। उनके पिता PCS अफसर और मां उच्च शिक्षा निदेशक रही हैं। उन्होंने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और IES के बाद प्रशासनिक सेवा में आए।