Lucknow FSDA Raid: दुबग्गा व काकोरी में कीड़े-बैक्टीरिया वाले फूड और ड्रिंक पकड़े गए, फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड
लखनऊ में Lucknow FSDA Raid के तहत दुबग्गा स्थित गुप्ता गृह उद्योग में 35 किग्रा बेसन और चीनी के घोल में मरी हुई मक्खियां और कीड़े पाए जाने पर एफएसडीए टीम ने सारा माल नष्ट करवाया। फर्म संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है।
इसके अलावा, अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 34 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। प्रयोगशाला रिपोर्ट में ऐशबाग के मेसर्स आईकॉन आर्गेनिक प्रालि की हल्दी में लेड क्रोमेट और काकोरी स्थित वाईपीएस फूड इंडस्ट्रीज के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर में कॉलिफॉर्म बैक्टीरिया पाया गया।
इन नमूनों को असुरक्षित पाए जाने के बाद, दोनों फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए और फर्मों को बंद करवाने के लिए संबंधित थानों को पत्र भेजा गया। संचालकों से 7 दिन में जवाब मांगा गया है।
एफएसडीए के सहायक ने बताया कि नवरात्र को देखते हुए शहर में खान-पानी की चीजों की नियमित जांच अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान, फूड सेफ्टी और पब्लिक हेल्थ को सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।