फिरोज नाडियाडवाला ने Netflix और TGIKS पर ₹25 करोड़ का केस ठोका, कहा- बाबूराव कैरेक्टर का गलत इस्तेमाल
बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने Netflix और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (TGIKS) के मेकर्स पर ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है। आरोप है कि शो में बिना इजाजत बाबूराव का किरदार इस्तेमाल किया गया।
मामला क्या है?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा ने ‘हेरा फेरी’ के आइकॉनिक कैरेक्टर बाबूराव गणपत राव आप्टे (जो परेश रावल ने निभाया था) का गेटअप अपनाया और एक्ट किया। इसी पर आपत्ति जताते हुए नाडियाडवाला ने दावा किया कि यह कॉपीराइट उल्लंघन और ट्रेडमार्क वॉयलेशन है।
बाबूराव सिर्फ किरदार नहीं, एक लेगेसी है
नाडियाडवाला ने कहा –“बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है बल्कि ‘हेरा फेरी’ की आत्मा है। परेश रावल जी ने इसे दिल और आत्मा से तराशा है। किसी को भी कमर्शियल फायदे के लिए इसका गलत इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है।”
कानूनी आधार और मांगे
नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 के तहत उल्लंघन का केस।
‘बाबूराव’ नाडियाडवाला परिवार का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है।
एपिसोड के सभी सेगमेंट्स को तुरंत Netflix, सोशल मीडिया और थर्ड-पार्टी चैनल्स से हटाने की मांग।
लिखित में आश्वासन कि भविष्य में बिना अनुमति ऐसे किरदारों का इस्तेमाल नहीं होगा।
24 घंटे में पब्लिक माफी और 2 दिन में ₹25 करोड़ का मुआवजा।
नाडियाडवाला की वकील और ‘बिग बॉस 17’ की एक्स-कॉन्टेस्टेंट सना रईस खान ने कहा कि बाबूराव कैरेक्टर का इस्तेमाल कमर्शियल फायदे के लिए चोरी है। अगर भुगतान और माफी नहीं हुई तो सिविल और क्रिमिनल केस किया जाएगा।