
भारत के लिए गर्व का क्षण आ गया है। अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज धरती पर वापस लौट रहे हैं। देशभर में उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाओं का माहौल बना हुआ है।
शुभांशु शुक्ला और उनके क्रू सदस्यों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल मंगलवार दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में लैंड करेगा।
इससे पहले, सोमवार शाम करीब 4:45 बजे (IST), उनका यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक अनडॉक हुआ था, जिससे वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई।
कैसे होगी वापसी?
शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस कैप्सूल आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में उतरेगा।
इससे पहले, सोमवार शाम लगभग 4:45 बजे (IST), उनका यान ISS से सफलतापूर्वक अनडॉक हुआ। पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश के बाद यह कैप्सूल पैराशूट की मदद से समुद्र में ‘स्प्लैशडाउन’ करेगा। इसके बाद विशेष बोट्स द्वारा क्रू को निकाला जाएगा और मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।