लखनऊ: यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे स्टंटबाजों का हंगामा
राजधानी लखनऊ की सड़कों पर रविवार देर रात जो नज़ारा देखने को मिला, वह न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे दो दर्जन से अधिक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में, बिना हेलमेट और नंबर प्लेट के खतरनाक स्टंट करते नजर आए। यह पूरी घटना न्यूज़ ट्रैक के कैमरे में EXCLUSIVE तौर पर कैद हो गई, जिससे पुलिस के सुरक्षा और निगरानी संबंधी दावों की हकीकत भी सामने आ गई है।